Diary / Calender 2022 Diary/Calender 2022

Seed Sampling & Testing

सैंपलिंग एंड टेस्टिंग

  • बीज के संसाधन उपरांत सहायक बीज प्रमाणीकरण अधिकारी (ASCO) राज्य बीज प्रमाणीकरण संस्था द्वारा बीजों की गुणवत्ता परीक्षण हेतु प्रत्येक लॉट के तीन सैंपल निकाले जाते हैं | सिंपल प्राप्त कर इन्हें सीलबंद कर बीज प्रमाणीकरण एजेंसी के मुख्यालय को भेजे जाते हैं जहां इनकी कोडिंग कर इन्हें विभिन्न स्थानों पर स्थित बीज परीक्षण प्रयोगशाला में रैंडम्ली भेजा जाता है |
  • बीज परीक्षण प्रयोगशाला में बीज की गुणवत्ता मानकों के विभिन्न पैरामीटर पर इसका परीक्षण किया जाता है जिसमें लगभग 21 दिन का समय लगता है | बीज सैंपल का परीक्षण करने के उपरांत प्रयोगशाला द्वारा बीज एनालिसिस रिपोर्ट तैयार कर इसमें ऑनलाइन संबंधित प्रक्रिया प्रभारी बीज निगम को उपलब्ध कराई जाती है | यदि बीज सैंपल भारत सरकार द्वारा निर्धारित गुणवत्ता मानकों के अनुसार पाया जाता है तो इसमें पैकिंग टैगिंग कर कृषको के लिए विक्रय हेतु तैयार किया जाता है |