बीज उत्पादन कार्यक्रम से कृषकों को होने वाला लाभ
- बीज की अनुवांशिक (GENETIC) शुद्धता की सुनिश्चिता ।
- उच्च गुणवत्ता वाले प्रमाणित बीजों (CERTIFIED SEED) के सतत् उपयोग से फसल उत्पादकता में वृद्धि ।
- शासन द्वारा निर्धारित बीज उपार्जन दर, मंडी दर से अधिक होने के कारण कृषकों को बीज उत्पादन से अतिरिक्त वित्तीय लाभ ।
- बीज उत्पादन कार्यक्रम से जुड़े कृषकों को फसल की तकनीकी जानकारी की सहज उपलब्धता ।
- कृषकों को फसलों की नई किस्मों के बीज भी उपलब्ध हो जाते हैं ।