About Us

logo

“MP Organic” is a brand created by Government of Madhya Pradesh for the promotion of organic farming among the farmers and providing organic seeds & food grains to the farmers and people at large. For this purpose “Madhya Pradesh Rajya Beej Evam Farm Vikas Nigam (MP Beej Nigam)” is working as a Nodal agency for the production, distribution and extension of organic seeds and food grains.

MP Beej Nigam is a government of Madhya Pradesh undertaking and an ISO 9001 – 2015 certified organization which is in the process of production, marketing and distribution of high quality Certified and Foundation seeds of cereals, pulses, oilseeds and vegetables in Madhya Pradesh.

Being a nodal agency of the brand “MP Organic”, MP Beej Nigam has started organic cultivation at two of its farms i.e. Burhanpur & Khamaria (Jabalpur) for which organic certifications have also been received.

Burhanpur Organic Certificate No. – ORG/SC/1411/001997
Khamaria Organic Certificate No. – ORG/SC/1506/001438

Other 8 farms namely Dindori, Delabadi (Chhindwara), Chandrakesar (Dewas), Gadhi (Balaghat), Bhoma Katiyar (Seoni), Mahua Kheda (Gwalior), Jobat (Jhabua), Budhhagaon (Betul) are also in the process of getting organic certification and will provide organic seeds and food grains shortly.

    एम. पी. आर्गेनिक, म.प्र. शासन द्वारा बनाया गया एक ब्रान्ड है, जिसका उद्देश्य किसानों के बीच जैविक खेती का प्रचार प्रसार करना एवं जैविक बीज तथा खाद्यान्न किसानों एवं आम जनता तक पहुंचाना है। इस कार्य हेतु म.प्र. राज्य बीज एवं फार्म विकास निगम को जैविक बीजों एवं खाद्यान्नों के उत्पादन, वितरण एवं प्रचार-प्रसार हेतु नोडल ऐजेन्सी नियुक्त किया गया है।

    एम.पी.बीज निगम म.प्र.शासन का एक उपक्रम एवं आई.एस.ओ. 9001-2015 प्रमाणित संस्था है जो कि आधार एवं प्रमाणित बीजों के उत्पादन, विपणन एवं वितरण का कार्य करती है।

    एम.पी. आर्गेनिक ब्रान्ड की नोडल एजेन्सी बनाये जाने के पश्चात बीज निगम अपने दो फार्मों बुरहानपुर एवं खमरिया पर जैविक बीज उत्पादन का कार्य प्रारम्भ कर दिया है जिस हेतु इन फार्मेां को जैविक प्रमाण पत्र भी प्राप्त हुये हैं।

    इसके अतिरिक्त कृषि विभाग के 8 फार्म डिन्डोरी, देलावाड़ी (छिन्दवाड़ा), चन्द्रकेषर (देवास), भोमाकटियार (सिवनी) महुआखेड़ा (ग्वालियर), जोबट (झाबुआ), बुधगांव (बैतूल) भी जैविक प्रमाणीकरण प्रक्रिया के अन्तर्गत हैं एवं शीघ्र ही जैविक बीज एवं खाद्यान्न उपलब्ध करायेंगे।